रायपुर. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राज्य के किसानों और गोबर विक्रेता ग्रामीणों के खाते में राशि का आॅनलाइन अंतरण किया।
मुख्यमंत्री ने किसानों एवं गोबर विक्रेताओं को विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गोधन न्याय योजना रोजगार बढ़ाने वाली योजना है। गौठानों को हम आजीविका केंद्र के रूप में विकसित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एक एकड़ जमीन औद्योगिक गतिविधियों के लिए सुरक्षित की गई है, जहां स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार छोटे उद्योग धंधों का संचालन किया जा सकेगा। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 1 लाख, 69 हजार, 46 किसानों के बैंक खातों में द्वितीय किश्त की 141 करोड़, 59 लाख, 70 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि अंतरित की गई।
इसी प्रकार गोधन न्याय योजना के तहत जिले के 15 नगरीय निकायों और 9 विकासखण्डों के कुल 3 हजार 583 गोबर विक्रेताओं को 21 लाख 09 हजार 472 रूपये का दूसरा भुगतान किया गया।