चुनावी रंजिश में झगड़ा, मारपीट, घर में तोड़फोड़, दोनों पक्षों के 33 आरोपी गिरफ्तार, सरपंच और पूर्व सरपंच की भी हुई गिरफ्तारी, सभी आरोपी को भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. चुनावी रंजिश में झगड़ा, मारपीट, घर में तोड़फोड़, दोनों पक्षों के 33 आरोपी गिरफ्तार, सरपंच और पूर्व सरपंच की भी हुई गिरफ्तारी, सभी आरोपी को भेजा गया जेल,
जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना के पीथमपुर गांव का मामला

33 आरोपी – ( 28 पुरुष, 5 महिलाएं )
एक पक्ष में – 20 आरोपी ( 19 पुरुष, 1 महिला )
दूसरा पक्ष में – 13 आरोपी
( 9 पुरुष, 4 महिला )
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति –



सिटी कोतवाली टीआई लखेश केंवट ने बताया कि 13 अगस्त की रात 7 बजे पीथमपुर गांव के पूर्व सरपंच अशोक साहू और अन्य 12 ने मिलकर गांव की महिला बहुरा बाई के घर में घुसकर तोड़फोड़ की. हमला कर चोट पहुंचाई.
इसके बाद वर्तमान सरपंच रोहिणी साहू के साथ अन्य 19 लोगों ने अशोक साहू के घर में घुसकर तोड़फोड़ की, मारपीट कर चोट पहुंचाए.
इस पर दोनों पक्षों के 33 लोगों के एफआईआर दर्ज की गई और आज 33 आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़े -  Korba Big News : बछिया को टंगिया से काट डाला, वीडियो में कबूला, करतला पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया

Related posts:

error: Content is protected !!