जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के भुईगांव और खरखोद गांव की 2 किराना दुकानों में चोरी की घटना हुई है.
पामगढ़ थाना प्रभारी ( प्रशिक्षु डीएसपी ) रजत नाग ने बताया कि भुईगांव के सालूराम टण्डन ने किराना दुकान से 85 हजार के सामान की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
इसी तरह खरखोद गांव के धनीराम पटेल ने किराना दुकान में 40 हजार के समान की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
दोनों मामलों में चोरी का जुर्म दर्ज किया गया है और तफ्तीश की जा रही है.