दुकान में दुकानदार ने लगाई फांसी, दुकान के अंदर म्यांर में फांसी पर लटकी मिली लाश, पुलिस कर रही तफ्तीश

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ के खैरताल गांव में साइकिल मरम्मत करने की दुकान में दुकानदार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दुकान के भीतर म्यांर में दुकानदार की फांसी पर लटकी लाश मिली है. मृतक दुकानदार का नाम रामसाय कश्यप ( 48 वर्ष ) था. खुदकुशी का कारण अभी अज्ञात है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि खैरताल गांव में 48 साल का रामसाय कश्यप की साइकिल मरम्मत करने की दुकान है. रात में घर से खाना खाने के बाद दुकान में सोने आ गया था. सुबह जब परिजन दुकान पहुंचे तो उसकी लाश फांसी पर लटकी हुई मिली.
थाने में सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. खुदकुशी का कारण अज्ञात है, लेकिन परिजन ने बताया है कि उसकी तबियत खराब रहती थी.
फिलहाल, मामले में जांच जारी है. मौके पर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. प्रकरण में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.



error: Content is protected !!