जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा की पूर्व सरपंच के पति गोपीचन्द कर्ष की बंसुला से हत्या करने वाले आरोपी शिवचरण लहरे को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मृतक गोपीचरण कर्ष, भाजपा का पदाधिकारी भी था.
कल 1 अगस्त को रात में आरोपी शिवचरण लहरे ने विवाद के बाद गांव के पंचायत भवन के पास हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद बंसुला को कुछ दूरी पर फेंक दिया था और थाने में जाकर सरेंडर कर दिया था. हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी.