जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के खिसोरा गांव में 50 साल के शख्स की घर के कमरे में लाश मिली है. कमरे का दरवाजा अंदर से बन्द था. मृतक का नाम तोषन बंजारे था, जो अकेले रहता था.
अकलतरा थाने के टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि खिसोरा गांव के तोषन बंजारे की लाश घर के कमरे में पड़ी होने की जानकारी पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने अंदर से बन्द दरवाजे को ग्रामीणों की मौजूदगी में खोला.
कमरे के बिस्तर पर शव पड़ा हुआ था. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा कि उस व्यक्ति की मौत कैसे हुई है. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.