अज्ञात वाहन ने सरकारी कार को मारी टक्कर, एक शख्स की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल, सिम्स रेफर, 2 अन्य घायल, संयुक्त कलेक्टर लिखा है कार में, 4 लोग थे सवार

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के अमरताल गांव में एनएच-49 पर देर रात अज्ञात वाहन ने सरकारी कार को टक्कर मार दी. टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए हैं. हादसे में एक शख्स की मौत हुई है, वहीं ड्राइवर को गंभीर चोट आई है, जिसे सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है. कार में सवार अन्य 2 लोगों को भी चोट आई है. कार में 4 लोग सवार थे.

सरकारी कार में संयुक्त कलेक्टर लिखा है.
मृतक शख्स के शव को अकलतरा अस्पताल की मर्च्युरी में रखा गया है. मामले में अकलतरा पुलिस जांच कर रही है.


दूसरी ओर यहां अज्ञात वाहन द्वारा कुछ गाय को भी कुचलने की खबर है.
घटना देर रात 3 बजे की बताई जा रही है.

अकलतरा थाने के टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि कार में संयुक्त कलेक्टर लिखा है, सरकारी कार है. कार को टक्कर मारते हुए अज्ञात वाहन ने साइड से घसीटा है, जिससे कार काफी क्षतिग्रस्त हुई है और 1 शख्स की मौत हुई है. उसकी डेडबॉडी अकलतरा अस्पताल की मर्च्युरी में है. मामले में जुर्म दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. घटनाकारित वाहन अज्ञात है.



error: Content is protected !!