जिले के पामगढ़, डभरा, नवागढ़, अकलतरा, बम्हनीडीह, बलौदा, जैजैपुर और सक्ती ब्लॉक में मिले 100 मरीज, कांटैक्ट ट्रेसिंग करने स्वास्थ्य अमला अलर्ट

जांजगीर-चाम्पा.
जिले के पामगढ़, डभरा, नवागढ़, अकलतरा, बम्हनीडीह, बलौदा, जैजैपुर और सक्ती ब्लॉक में मिले 100 मरीज, कांटैक्ट ट्रेसिंग करने स्वास्थ्य अमला अलर्ट,
जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने की पुष्टि.
इन ब्लॉकों में आज मिले 100 मरीज –
पामगढ़ – 10 मरीज
डभरा – 4 मरीज
नवागढ़ – 9 मरीज
अकलतरा – 6 मरीज
बम्हनीडीह – 15 मरीज
बलौदा – 25 मरीज
( बलौदा ब्लॉक के 25 मरीज में से 10 मरीज बलौदा नपं क्षेत्र के हैं. बलौदा नपं में आज जो मरीज मिले हैं, उसमें 2 नपं के कर्मचारी भी हैं. ब्लॉक में 3 स्वास्थ्य कार्यकर्ता और मड़वा प्लांट का 1 अफसर की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. )
जैजैपुर – 1 मरीज
सक्ती – 30 मरीज
( सक्ती में 7, नन्दौरकला गांव में 13, नन्दौरखुर्द गांव में 1, लिमतरा गांव में 8 और जोंगरा गांव में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले )



error: Content is protected !!