जांजगीर-चाम्पा. 16 साल के नाबालिग लड़के से लूट के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में जांच की जा रही है. मामला जांजगीर के अकलतरा रोड का है.
सिटी कोतवाली के टीआई केंवट ने बताया कि 12 सितम्बर की शाम 16 साल का लड़का अपने भाई से मिलने जा रहा था, तभी दिनेश राठौर, दुर्गेश राठौर, सुरेंद्र कुमार, घोसू आया और उससे मारपीट कर मोबाइल और जेब में रखे 16 सौ रुपये को लूट लिया.
मामले में आईपीसी की धारा 392, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया और आज 3 आरोपियों दिनेश राठौर, दुर्गेश राठौर, सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया.