जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ के वार्ड 10 में 61 साल के बुजुर्ग ने घर के बरामदे में फांसी लगा ली. मृतक बुजुर्ग का नाम लव कहरा था. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि नवागढ़ के वार्ड 10 निवासी लव कहरा की तबियत पिछले 2 माह से ठीक नहीं थी. देर रात उसने घर के बरामदे में फांसी लगा ली.
सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.