जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के खरखोद गांव के पास पुल की रेलिंग से बाइक टकरा गई. हादसे में बाइक में सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पामगढ़ थाने के एएसआई एचएन ताम्रकार ने बताया कि चुरतेला गांव के 2 युवक सतीश भास्कर और सुनील भास्कर, बाइक से लौट रहे थे, तभी बाइक खरखोद गांव के पास पुल की रेलिंग से बाइक टकरा गई. टकराने के बाद बाइक समेत दोनों युवक, पुल के नीचे गड्ढे में गिर गए.
हादसे में सतीश भास्कर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक सुनील भास्कर गम्भीर रूप से घायल हुआ है, जिसे पामगढ़ अस्पताल लाया गया था, जहां से उसे बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है. मामले में पुलिस की जांच चल रही है.