जांजगीर-चाम्पा. जिले के 4 थाना में कोरोना की धमक होने से हड़कम्प है. जांजगीर के सिटी कोतवाली थाने में 5 पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद थाने को सील किया गया है.
दूसरी ओर पामगढ़ थाने में 4 एएसआई और 3 अन्य पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके बाद एहतियातन थाने को सील किया गया है और पामगढ़ थाने का कामकाज अभी मुलमुला थाने से चल रहा है.
वहीं, शिवरीनारायण थाने के टीआई और 2 पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यहां अन्य पुलिसकर्मी की रिपोर्ट आना बाकी है. ऐसे में यहां आंकड़ा बढ़ सकता है.
पांच दिन पहले भी सारागांव थाने के भी 5 पुलिसकमियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस तरह पुलिसकर्मी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.
आपको बता दें, इससे पहले भी नैला उपथाना और बलौदा थाना को भी सील किया गया था. इन दोनों थाना में भी पुलिसकर्मी कुछ दिन पहले पॉजिटिव मिले थे.