जांजगीर-चांपा. राज्य शासन द्वारा लाक डाउन के दौरान देश के विभिन्न राज्यों में छत्तीसगढ़ के फंसे प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेन की ब्यवस्था की गई।
जिला प्रशासन द्वारा उन्हें तथा उनके परिजनों को कोरोना महामारी के संक्रमण से महफूज रखने उनके लिए 14 दिनों का पृथक आवास (क्वारंटीन) सहित उनके लिए नाश्ता, पौष्टिक आहार, चिकित्सा और स्वास्थ्य की सतत देखभाल की ब्यवस्था भी अधिकारियों की निगरानी में की गई।
एसडीएम जांजगीर श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि विकासखण्ड नवागड़ के ग्राम बनारी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में विभिन्न गांवों के प्रवासी श्रमिकों को आश्रय मिला, उस दौरान भवन की कुर्सी, स्वीचबोर्ड, नल, बाथरूम दरवाजा, निकासी पाईप, बेसिंन पाईप, एलईडी बल्ब, बेड गद्दा, बर्तन, खिड़की के पल्ले आदि क्षति ग्रस्त होना पाया गया।
प्रवासी श्रमिकों को स्पेशल श्रमिक ट्रेन से उनका गृह जिला लाया गया और उन्हें स्कूल भवन में उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा और भलाई के लिए 14 दिन क्वारंटीन किया गया था।
सरपंच ग्राम पंचायत बनारी और स्कूल के प्राचार्य ने संयुक्त रूप से पत्र लिखकर एसडीएम जांजगीर को बनारी स्कूल भवन के क्षति संबंध में जानकरी दी है।