जांजगीर-चांपा. एकीकृत बाल संरक्षण योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति (छत्तीसगढ़ सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 (क्रमांक 44 सन 1973) के तहत पंजीकृत) गठित है। राज्य बाल संरक्षण समिति के नियमावाली के कंडिका 17 के अनुसार जिला स्तर पर आईसीपीएस के क्रियान्वयन के लिए जिला बाल संरक्षण समिति का पुनर्गठन किया गया है।
जिसका स्वरूप निम्नानुसार होगा – कलेक्टर समिति के अध्यक्ष होंगे। समिति में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आयुक्त/नगर पालिका अधिकारी/मुख्य नगरपालिका अधिकारी जांजगीर-चांपा, उप संचालक पंचायत एवं समाज सेवा, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, सहायक आयुक्त/श्रम पदाधिकारी, सहायक आयुक्त आदिमजाति अनुसूचित जाति विकास, जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी (सदस्य/सचिव) जिला बाल संरक्षण अधिकारी बाल कल्याण के क्षेत्र में नामांकित है।
स्वैच्छिक संगठन के प्रतिनिधि बालकल्याण क्षेत्र में कार्यरत् दो प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती नीता थवाईत/प्रफुल्ल थवाईत निवासी वार्ड 15 मेन रोड जांजगीर, श्रीमती शमिष्ठा कंसारी/ रमेश कंसारी निवासी वार्ड 4 हनुमान चौक कसेरपारा चांपा।
विषय विशेषज्ञ (कलेक्टर द्वारा नामांकित)
शिशु रोग विशेषज्ञ – डॉक्टर हरीश पटेल, शासकीय अभिभाषक/अधिवक्ता – संतोष गुप्ता, मनोचिकित्सक – अनूप मजूमदार सदस्य होंगे ।
उपरोक्त सदस्यों के अतिरिक्त राज्य शासन की अनुशंसा पर अन्य सदस्यों का नामांकन किया जा सकेगा। समिति के अशासकीय सदस्यों की कार्य अवधि 3 वर्ष की होगी ।