करंट से किसान की मौत, खेत में तरंगित तार की चपेट में आया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के पोड़ी गांव में करंट से किसान की मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. मामले में मर्ग कायम किया गया है.
नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि पोड़ी गांव के गोठान के पास किसान किसान आकाश मनहर अपने खेत में काम करने गया था. गोठान से लगकर किसान का खेत है.
गोठान के पास से दूसरे किसान द्वारा बांस के सहारे बिजली तार ले जाया गया है, जो टूटकर गोठान की जाली में गिरा था और तरंगित तार की चपेट में आकर किसान आकाश मनहर की मौत हो गई. मृतक किसान की उम्र 40 साल थी. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.



error: Content is protected !!