नई दिल्ली. संसद में सोमवार से मानसून सत्र प्रारम्भ हो रहा है. इस मानसून सत्र में 23 बिल सरकार पेश करेगी. सरकार द्वारा 23 बिल में से 11 विधेयक को इसलिए लाया जा रहा है कि ये अध्यादेशों का स्थान ले सके. इनमें आशा वर्करों, नर्सों और डॉक्टर्स को हिंसा से बचाने के लिए लाया गया अध्यादेश को भी शामिल किया गया है.