जांजगीर-चांपा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदो पर सविंदा भर्ती हेतु साक्षात्कार के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। सीएमएचओ कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार साक्षात्कार निर्धारित तिथियों मे पूर्वान्हं 11 बजे से जिला पंचायत कार्यालय परिसर जांजगीर के संसाधन केन्द्र (डीपीआरसी भवन) में आयोजित की जाएगी।
आयुष एमओ महिला अनारक्षित वर्ग का साक्षत्कार 22 सितंबर को होगा। इसी प्रकार आयुष एमओ महिला अनुसूचित जन जाति और अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 24 सितंबर को, आयुष एमओ पुरूष अनारक्षित और अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियों के लिए 26 सितंबर को, आडियोलाजिस्ट, टेक्नीकल असिंस्टेंट आडियोमेट्रिक एनपीपीसीडी के लिए साक्षात्कार की तिथि 29 सितंबर को और काॅउंसलर, डेन्टल असिस्टेट, एसटीएसआरएनटीपीसी के लिए साक्षात्कार 30 सितंबर को होगा।
अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के दौरान कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य होगा। विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट https://janjgir-champa.gov.in/ पर अपलोड की गई है।