सरपंच-सचिव पर मूलभूत और 14 वें वित्त की राशि बंदरबाट करने का आरोप, गड़बड़ी की हुई शिकायत, जांच के लिए टीम बनी

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा जनपद क्षेत्र के आमनदुला गांव में सरपंच, सचिव पर मूलभूत और 14 वें वित्त की राशि में भारी गड़बड़ी का आरोप लगा है. पंचायत में हुई गड़बड़ी की शिकायत ग्राम पटेल कवि वर्मा ने की है, जिसके बाद जनपद से जांच टीम बनाई गई है. 24 सितम्बर को जांच करने टीम गांव पहुंचेगी. सभी पक्षों को दस्तावेज के साथ बुलाया गया है.
शिकायत में बताया गया है कि कोरोना काल में सेनेटराइज करने के नाम पर फर्जी बिल से राशि आहरण किया गया है. गांव में सिंगल फेस का 4 नग पम्प लगाने का बिल लगाकर राशि आहरण किया गया है, जबकि गांव में 2 नग ही पम्प लगाया गया है. यहां 2 नग पम्प का फर्जी बिल लगाया गया है.
इसी तरह गोठान के बोर की खोदाई में गहराई की गलत जानकारी देकर फर्जी तरीके से राशि निकाली गई है. कम गहराई तक बोर की खोदाई हुई है और तिगुना गहराई बताकर राशि निकालकर शासन को चूना लगाया गया है.
इसी तरह 4 अन्य बिंदुओं में पंचायत के कार्यों में हुई गड़बड़ी की शिकायत की गई है. मालखरौदा जनपद सीईओ ने जांच की तारीख 24 सितम्बर तय कर दी है. अब देखने वाली बात होगी कि मामले में आगे क्या कार्रवाई की जाती है ?



error: Content is protected !!