जांजगीर-चाम्पा. चन्द्रपुर में दरहाघाट में नहाने के लिए उतरा युवक महानदी में बह गया है. महानदी में बहे युवक की उम्र 20 साल है, जो मप्र का रहने वाला है.
मप्र के रहने वाले 8-10 युवक रायगढ़ से आज चन्द्रपुर पहुंचे थे, जो नहाने घाट पर गए थे, इनमें से 2 युवक घाट पर महानदी की गहराई में उतर गए और महानदी के तेज बहाव में बह गए.
एक युवक को बचाया गया, महानदी में बहे दूसरे युवक का अभी तक पता नहीं चला है. रेस्क्यू टीम मौके पर है और लोगों की भीड़ भी जुटी हुई है.
चन्द्रपुर-डभरा एसडीओपी बीएस खूंटिया ने बताया कि महानदी में युवक के बहने की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर है और रेस्क्यू टीम भी महानदी में बहे युवक की तलाश कर रही है.
चन्द्रपुर थाने के टीआई गणेश राजपूत ने बताया कि महानदी में 2 युवक बहे थे, एक को बचाया गया है. दूसरे युवक की तलाश की जा रही है, उसका अभी कुछ पता नहीं चला है. मौके पर रेस्क्यू टीम जुटी हुई है.