जांजगीर-चाम्पा. सक्ती नगर पालिका के वार्ड 15 के मोहल्ले की गली इतनी संकरी है कि एम्बुलेेंस नहीं पहुंचती. गली में निर्माण कार्य करने की वजह से गली संकरी हो गई है और यही इस मोहल्ले के लोगों की बड़ी मुसीबत बन गई है. आलम यह है कि किसी की तबियत खराब हो रही है तो घर तक एम्बुलेेंस नहीं पहुंच रही है और चादर में रखकर मरीज को एम्बुलेेंस तक पहुंचाने की मजबूरी है. मामले की शिकायत भी हो चुकी है, लेकिन जिम्मेदार अफसर आंख मूंदे बैठे हैं.
दरअसल, 25 सितम्बर को वार्ड 15 के दिलीप यादव की अचानक तबियत बिगड़ गई. 108 एम्बलेन्स को बुलाया गया, लेकिन गली संकरी होने से एम्बुलेेंस घर तक नहीं पहुंची. स्थिति यह आ गई कि चादर में मरीज को लिटाया गया और उसे चादर में उठाकर चार लोग, एम्बुलेेंस के पास लेकर गए.
इस समस्या से मोहल्ले के लोग अक्सर दो-चार हो रहे हैं. समस्या को लेकर शिकायत भी हुई है, लेकिन अफसरों को कोई मतलब नहीं है. यदि यह समस्या बनी रही तो कभी भी सीरियस मरीज की जान जा सकती है. इस मामले के सामने आने के बाद अब अधिकारी इस समस्या को दूर करने क्या कदम उठाएंगे, यह देखने वाली बात होगी ?