नहर नहाने गई दो बहनों से छेड़छाड़, आरोपी 2 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तफ्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. नहर में नहाने गई दो बहनों से छेड़छाड़ करने वाले 2 युवकों को फगुरम चौकी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, 11 सितम्बर की दोपहर 3 बजे दो बहन नहर में नहाने गई थी. इस दौरान 2 युवक दिलेश्वर टण्डन और रामधन रॉयल ( फगुरम निवासी ) ने दोनों बहनों से छेड़छाड़ की और गाली-गलौज करते हुए बदसलूकी की.
मामले की रिपोर्ट फगुरम चौकी में दर्ज कराई गई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 354, 294, 34 और 8, 12 पाक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया था. जिसके बाद आज पुलिस ने दोनों आरोपी दिलेश्वर टण्डन और रामधन रॉयल को गिरफ्तार किया है.



error: Content is protected !!