10 कंटेनमेंट जोन मुक्त घोषित, चाम्पा, डभरा, मालखरौदा तहसील क्षेत्र के चिन्हांकित क्षेत्र हुए मुक्त, जिला दण्डाधिकारी ने जारी किया आदेश

जांजगीर-चांपा. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा निर्देशों के आधार पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी यशवंत कुमार ने जिले के विभिन्न तहसीलों के कुल 10 कंटेनमेंट जोन को मुक्त घोषित कर दिया है। पूर्व में आदेश जारी कर ग्रामों के चिन्हित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। प्रतिबंधित क्षेत्रों में निवासरत जनसंधारण को संभावित असुविधा के निवारण के लिए घोषित कंटेनमेंट जोन को तत्काल प्रभाव से मुक्त घोषित कर दिया गया है।
जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डभरा तहसील के ग्राम बिनौधा, केकराभांठा, देवरघटा, मालखरौदा तहसील के ग्राम भडोरा, सकर्रा, नगझर, मालखरौदा, मोहंदीकला, सिंघरा और चांपा तहसील के ग्राम बम्हनीडीह के चिन्हांकित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है ।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/IH_m-gs98b8 “]



error: Content is protected !!