चोरी की तीन बाइक के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान भी जब्त, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती पुलिस ने चोरी की 3 बाइक और चोरी के सामान के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सक्ती टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली, आदतन बाइक चोर राधेश्याम बरेठ, चोरी की बाइक लेकर घूम रहा है. इस पर उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो दूसरी अन्य चोरी का खुलासा हुआ और मामले में चोरी की 3 बाइक, सामान को जब्त किया गया.
मामले में 6 आरोपी राधेश्याम बरेठ, चन्द्रशेखर सतनामी, राकेश दास महंत, देवदास महंत, अमित शर्मा, गिरधर केंवट को गिरफ्तार किया गया है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/IH_m-gs98b8 “]



इसे भी पढ़े -  Sakti Rape Arrest : शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड में भेजा

error: Content is protected !!