जांजगीर-चाम्पा. दिव्यांग लड़की से घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक को डभरा पुलिस ने एफआईआर होने के 3 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम दीपक दास उर्फ टिंगू महंत है.
डभरा थाने में आज रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिव्यांग लड़की से दीपक दास ने घर घुसकर छेड़छाड़ की, जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 454 के तहत जुर्म दर्ज किया और एफआईआर के 3 घण्टे के अंदर आरोपी दीपक दास महंत को गिरफ्तार किया गया. मामले में पुलिस की विवेचना जारी है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/DS50PVjBBTQ”]