1 लाख नगदी और मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख की सट्टा-पट्टी जब्त, कल भी हुई थी कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने पुरानी सोसायटी के पास सटोरिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी सटोरिया का नाम आकाश बजाज है, जो आईपीएल में सट्टा लिख रहा था. आरोपी से पुलिस ने 1 लाख नगद, मोबाइल और डेढ़ लाख की सट्टा-पट्टी को जब्त किया है.
सिटी कोतवाली थाने के टीआई लखेश केंवट ने बताया कि जांजगीर की पुरानी सोसायटी के पास सट्टा खेलाने की सूचना मिली, जिसके बाद दबिश देकर आरोपी युवक आकाश बजाज से डेढ़ लाख की सट्टा-पट्टी और 1 लाख नगद, मोबाइल जब्त किया गया. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
आपको बता दें, कल भी जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी सटोरिया देव राठौर को गिरफ्तार किया था और उससे 2 लाख की सट्टा-पट्टी के साथ 11 हजार नगद, मोबाइल जब्त किया था.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/qj6tOEVKt2c “]



error: Content is protected !!