जांजगीर-चाम्पा. हसौद पुलिस ने बाइक पर ले जाए जा रहे 30 किलो गांजा के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजा की कीमत डेढ़ लाख है. आरोपी का नाम आर्यन कमल है, जो चन्द्रपुर का रहने वाला है.
आरोपी युवक, बाइक से गांजा को चन्द्रपुर से रतनपुर ले जा रहा था. हसौद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद बाइक सवार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो 30 किलो गांजा बरामद हुआ. गांजा को ओड़ीसा से यहां लाकर खपाने की संभावना है.
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.