जांजगीर-चांपा. गांधी जयंती की 150 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा जिले के प्रबुद्व नागरिकों से वर्तमान कोरोना काल से उपजी परिस्थितियों में गॉधी जी के विचारों की महत्ता संबंधी लेख 01 अक्टूबर तक आंमत्रित किये गये थे। 1 अक्टूबर 2020 तक 38 लेख ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुए। सभी 38 नागरिकों को कलेक्टर यशवंत कुमार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तीर्थराज अग्रवाल ने ऑनलाइन माध्यम से प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी है।
जिला परियोजना लाईवलीहुड कालेज के नोडल अधिकारी विजय पाण्डेय ने बताया कि जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा द्वारा महात्मा गॉधी के विचारों, सिद्वान्तों एवं जीवन दर्शन की वर्तमान चुनौतियों तथा विकास के संबंध में प्रासंगिकता से संबंधित विचारपूर्ण लेख 1 अक्टूबर तक आमंत्रित किए हैं। जिसमें लेख का विषय – ‘‘सामयिक चुनौतियां बनाम गॉधी दर्शन‘‘ और ‘‘नरवा, गरूवा, घुरवा अउ बारी‘‘ के परिपेक्ष्य में गॉधी जी के ग्राम विकास का सपना ‘‘निर्धारित किया गया था। प्रबुद जन एवं नागरिकों द्वारा लेख को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जांजगीर अथवा वाट्सअप नंबर पीडीएफ बनाकर एक अक्टूबर तक भेजा गया। 1 अक्टूबर तक 38 लेख प्राप्त हुए।
प्रशस्ति पत्र से 38 नागरिकों को किया सम्मानित
गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्टर यशवंत कुमार एवं जिपं सीईओ अग्रवाल के द्वारा ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र के माध्यम से श्रीमती नम्रता नामदेव, बृजभूषण चंद्रा, हेमंत कुमार देवांगन, रविन्द्र कुमार चंद्रवंशी, सत्यकाम शर्मा, पायल कसेर, श्रीमती प्रियंका मनीष टिकरिहा, कोमल दास वैष्णव, दिगम्बर सूर्यवंशी को दिया गया। इसके साथ ही डॉ. आनंद यादव, बोधीराम साहू, छेदीलाल यादव, डॉ. सुरेश यादव, दिनेश रोहित चतुर्वेदी, रूपेश कुमार धीरहे, ऋषभ देव पाण्डेय, अंशिका सिंह, लक्ष्मीनारायण बनर्जी, शिवकुमार यादव, विनोद कुमार देवांगन, रामलाल साहू, पवन अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, चंद्रिका, राकेश कुमार सूर्यवंशी, राकेश निराला, शिवशंकर, गौरव राठौर, गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी, पायल कश्यप, कुमुदनी द्विवेदी, विष्णुप्रसाद कंवर, अरविंद महिलांगे, रोशनी शर्मा, सोनिया साहू, सुशील बरेठ, शिवकुमार बरेठ, सीमा शर्मा, वर्षा शुक्ला को प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया।