ATM में तोड़फोड़, चोरी करने सब्बल लेकर घुसे थे बदमाश, पुलिस आई तो मौके से भागे, एक आरोपी गिरफ्तार, 2 आरोपी फरार

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के बनाहिल गांव में स्थित एसबीआई के एटीएम में सब्बल से तोड़फोड़ करने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं मामले के 2 आरोपी फरार है.
चोरी करने की नीयत से बदमाश सब्बल लेकर पहुंचे थे. गश्त में निकली पुलिस गाड़ी के सायरन को सुनकर आरोपी भाग गए थे, लेकिन बाइक एटीएम के पास मिली, जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
पकड़े गए आरोपी का नाम समारू गोंड़ है, जो गिधौरी थाना क्षेत्र के हसुआ गांव का रहने वाला है. आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने नरियरा गांव के ग्रामीण बैंक में भी 3-4 माह कटर से शटर काटकर चोरी की कोशिश की थी. मामले में फरार 2 अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
दरअसल, 22 अक्टूबर की रात्रि मुलमुला पुलिस की टीम गश्त में निकली थी. बनाहिल गांव के एसबीआई के एटीएम के पास लावारिस हालत में बाइक को पुलिस ने देखा, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस के होश उड़ गए. एटीएम में तोड़फोड़ हो गई थी.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/4DuzoUSAP7Q”]
इस पर बैंक के अधिकारी को बुलाकर तस्दीक कराई गई कि रकम की चोरी तो नहीं हुई है, जांच में पता चला कि रकम की चोरी नहीं हुई है, केवल एटीएम को नुकसान पहुंचा है. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की और एटीएम के पास मिली बाइक का डिटेल निलवाया तो वह हसुआ गांव के समारू गोंड़ की निकली.
उससे पूछताछ में बताया कि उसके 2 अन्य साथी भी मिलकर को अंजाम दिया था. आरोपी ने फरार दोनों आरोपी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होने की बात कही है, शराब दुकान में मुलाकात होने की बात कही है.



पुलिस को आरोपी के कॉल डिटेल की जांच करनी चाहिए, क्योंकि आरोपी ने वारदात के वक्त और उससे पहले, फरार दोनों आरोपियों से बात की होगी. कॉल डिटेल से फरार दोनों आरोपियों के बारे में सुराग हासिल किया जा सकता है. 

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Rape Arrest : नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Related posts:

error: Content is protected !!