बीएससी फाइनल की छात्रा की लाश बांधा तालाब में मिली, कल से लापता थी छात्रा, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-बलौदा. बलौदा थाना क्षेत्र के ठड़गाबहरा गांव में कल से लापता बीएससी फाइनल की छात्रा की लाश बांधा तालाब में मिली है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया. पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद छात्रा की मौत के कारण का पता चलेगा. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
ठड़गाबहरा गांव के चन्द्रकुमार बंजारे की बेटी मंजू बंजारे, कल से लापता हो गई थी. उसकी सूचना थाने में दी गई थी. आज बीएससी फाइनल की छात्रा मंजू बंजारे की लाश बांधा तालाब में मिली. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.



error: Content is protected !!