जांजगीर-चाम्पा. युवती का जबरदस्ती गर्भपात करने वाले झोलाछाप डॉक्टर और बच्चे को रखने वाले 2 आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. कल पुलिस ने जबरदस्ती गर्भपात कराने वाले आरोपी प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. मामले में नवागढ़ पुलिस जांच कर रही है.
नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पाण्डेय ने बताया कि 29 अक्टूबर को पीड़िता युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, चोरभट्ठी गांव का युवक शिवकुमार कश्यप, उसे शादी का झांसा देकर 2012 से दुष्कर्म करता रहा. गर्भवती होने पर 3 अप्रेल 2020 को चाम्पा ले जाकर जबरदस्ती गर्भपात करा दिया.
झोलाछाप डॉक्टर ने गर्भपात किया, इस दौरान बच्चा जीवित पैदा हुआ, जिसे आरोपी प्रेमी शिवकुमार कश्यप ने युवती को बताए बगैर चाम्पा के शख्स को दे दिया, जब बाद में युवती ने पूछा तो उससे मारपीट की. इसके बाद प्रेमी युवक ने घर लाकर उसके साथ 5 दिनों तक दुष्कर्म किया.
मामले में एफआईआर के बाद कल शुक्रवार 30 अक्टूबर को आरोपी प्रेमी युवक को गिरफ्तार किया. युवक से पूछताछ में पुलिस को उसने बताया कि चाम्पा के झोलाछाप डॉक्टर सतीश राठौर द्वारा गर्भपात करने और बच्चे को चाम्पा के नीम चौक सोनारपारा निवासी अशोक मोदी ने रखा था.
इस पर पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो बताया गया कि बच्चे की तबियत खराब थी, जिसका बिलासपुर में इलाज कराया गया, जब बच्चे की हालत में सुधार नहीं हुआ तो बच्चे को घर ले आया.
इसके कुछ दिनों बाद बच्चे की मौत हो गई, जिसे आरोपी झोलाछाप डॉक्टर सतीश राठौर और अशोक मोदी ने हसदेव नदी किनारे दफना दिया. मामले में नवागढ़ पुलिस ने दण्डाधिकारी के समक्ष निशानदेही पर खुदवाया तो वहां बच्चा का शव नहीं मिला. जिसके बाद मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/4k1hlBRbk-M”]