जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़-बिलासपुर राजमार्ग-49 की मरम्मत की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि रवि परसराम भारद्वाज ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को चिट्ठी लिखी थी, जिसके जवाब में केंद्रीय मंत्री का जवाबी पत्र भी आया है.
केंद्रीय मंत्री ने पत्र में कहा है कि सम्बंधित अधिकारी को पत्र प्रेषित कर दिया गया है.
आपको बता दें, पामगढ़ से बिलासपुर राजमार्ग 49 की हालत बेहद खराब हो गई है. सड़क पर इतने गड्ढे हैं कि मार्ग पर चलना, जान को जोखिम में डालने की स्थिति है. जर्जर सड़क की मरमम्त नहीं होने से दुर्घटना भी हो रही है. गड्ढों के कारण मार्ग से आवागमन में अधिक वक्त लग रहा है, वहीं गड्ढों के कारण गाड़ियों को भी चलाने में दिक्कतें होती है. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि रवि परसराम भारद्वाज ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को चिट्ठी लिखी थी, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने इस समस्या को संज्ञान में लिया है.
कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि रवि परसराम भारद्वाज ने इस समस्या को लेकर छग के पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू को भी ज्ञापन देकर अवगत कराया है. उन्होंने भी इस दिशा में पहल की बात कही है.