करंट से किसान की मौत का मामला, मोटर पम्प चलाने अवैध रूप से बिजली तार खींचने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही तफ्तीश

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के पोड़ी गांव में करंट से किसान की मौत के मामले में मोटर पम्प चलाने अवैध रूप से बिजली तार खींचने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम संतोष साहू और ननकी दाऊ उर्फ सीता प्रसाद साहू है. मामले में पुलिस तफ्तीश कर रही है.
नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि 29 सितम्बर को किसान आकाशदीप मनहर ( 40 वर्ष ) की करंट से मौत हुई थी. गोठान से लगा हुआ किसान का खेत है. गोठान के ऊपर से मोटर पम्प चलाने के लिए 2 लोगों संतोष साहू और ननकी दाऊ उर्फ सीता प्रसाद साहू ने अवैध रूप से बिजली तार खींचा था, जो गिर गया था और गोठान के फेंसिंग तार में करंट था. इसी में किसान आकाशदीप मनहर की मौत हो गई थी.
दूसरे दिन पोस्टमार्टम के बाद मामले में कार्रवाई करने परिजन ने शव को सड़क पर रखकर मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की बात कही थी.
पुलिस ने विद्युत मंडल से जानकारी लेने पर दोनों संतोष साहू और ननकी दाऊ उर्फ सीता प्रसाद साहू के द्वारा अवैध रूप से बिजली तार खींचने का मामला सामने आया.
इस पर पुलिस ने दोनों आरोपी संतोष साहू और ननकी दाऊ उर्फ सीता प्रसाद साहू के खिलाफ 304-ए, 34 और 135, 138 विद्युत अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज किया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.



error: Content is protected !!