बकरा चोरी, 3 आरोपी गिरफ्तार, चोरी करके बाइक में ले जा रहे थे बेचने, पुलिस कर रही जांच

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला पुलिस ने बकरा चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड पर भेजा है. तीनों आरोपी नरियरा गांव के हैं.
मुलमुला थाना प्रभारी केपी टण्डन ने बताया कि 11 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, 10 अक्टूबर की रात घर से बकरे को चोरी कर ली गई है.
बाइक से बकरे को ले जाते देख लिया था और पहचान भी पुलिस को बता दी थी, जिसके बाद संदेहियों को थाने लाकर पूछताछ की गई. तीनों आरोपियों ने बेचने के लिए केएसके प्लांट के पास छोटे-छोटे पौधों के बीच बकरे को छिपा दिया था.
जब बकरे के मालिक, खोजबीन करने निकला तो तीनों आरोपी बाइक से बकरे को बेचने ले जा रहे थे. देखते ही मौके पर बकरे को छोड़कर भाग निकले.
मामले में आईपीसी की धारा 457, 380, 34 के तहत आरोपी प्रदीप डहरिया, सुंदर पाटले और कार्तिक राम ओगरे के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.



error: Content is protected !!