किसानों की समस्याओं को लेकर जैजैपुर विधायक देंगे धरना, मालखरौदा, जैजैपुर और बम्हनीडीह तहसील दफ्तर के सामने होगा धरना प्रदर्शन, क्या-क्या है समस्या और कब-कब होगा धरना प्रदर्शन, पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जैजैपुर विस क्षेत्र के 3 तहसील मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन होगा. 14 अक्टूबर को मालखरौदा के तहसील कार्यालय के सामने धरना दिया जाएगा. इसी तरह 15 जैजैपुर के तहसील कार्यालय के सामने और 16 अक्टूबर को बम्हनीडीह तहसील कार्यालय के सामने धरना दिया जाएगा.

धरना प्रदर्शन करने 4 सूत्रीय मांग है, जिसमें सभी किसानों की समस्याएं हैं. इसमें बाढ़ और बारिश से हुई क्षति का मुआवजा देने, जैजैपुर और मालखरौदा तहसील क्षेत्र से टांसमिशन लाइन गई है, जिसका मुआवजा किसानों को नहीं मिला है. शासकीय कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग और जल संसाधन विभाग द्वारा जमीन अधिग्रहित की गई है, उसका मुआवजा दिया जाए. कई साल बीतने के बाद भी मुआवजा नहीं मिला है.
चौथी समस्या किसानों की है कि वर्तमान और पूर्व पंजीयन में किसानों के ऑनलाइन रिकार्ड नहीं है, उनका पंजीयन रद्द कर दिया गया है. मालखरौदा और जैजैपुर तहसील क्षेत्र में 40 से 50 फीसदी किसानों का डिजिटल साइन नहीं हो पाया है. पटवारी, मौके पर जाकर गिरदावरी नहीं कर रहे हैं और मनमाने ढंग से रकबा काट रहे हैं, जिससे किसान परेशान हैं. किसानों का ऑनलाइन पंजीयन शीघ्र किया जाए.



error: Content is protected !!