भूमि संबंधी फर्जी रजिस्ट्री का मामला, चाम्पा निवासी आरोपी ग्यारसी मोदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामले के 5 अन्य आरोपी फरार

जांजगीर-चाम्पा. थाना बाराद्वार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी पवन कुमार मोदी पिता स्व . पूरनमल मोदी उम्र 59 वर्ष साकिन बाराद्वार के लिखित आवेदन पत्र पर अनावेदक 1.मूलचंद पिता हरीराम अग्रवाल उम्र 51 वर्ष साकिन नया बाराद्वार 2. आनंद कुमार पिता संतोष कुमार अग्रवाल उम्र 33 वर्ष साकिन नया बाराद्वार 3. अनिल पिता संतोष कुमार अग्रवाल उम्र 30 वर्ष सा. नया बाराद्वार 4. मिठू लाल पिता स्व . सत्य नारायण अग्रवाल उम्र 63 वर्ष सा . कोरबा रोड चांपा 5. ग्यारसी मोदी पिता स्व. सत्यनारायण 61 वर्ष सा. कोरबा रोड, चांपा 6. कांता एक्का, उप पंजीयक कार्यालय सक्ती के विरूद्ध भूमि संबंधी फर्जी रजिस्ट्री के संबंध में अपराध कमांक 45/18 धारा 420 , 34 भादवि. पंजीबद्ध किया गया था आरोपी लगातार फरार थे.
प्रकरण में आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी एवं प्रकरण की निकाल हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथूर ( भापुसे ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा श्रीमती पद्मश्री तवंर द्वारा दिये गये आवश्यक निर्देश के परिपालन में मुखबिर तैनात किया गया था.
प्रकरण में आरोपी ग्यारसी मोदी के सकुनत पर होने की मुखबिर सूचना पर अभियुक्त ग्यारसी मोदी पिता स्व. सत्यनारायण मोदी, उम्र 66 वर्ष साकिन चाम्पा को पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया एवं आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आज 06.10.2020 को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है. ये जानकारी बाराद्वार पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.
भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष रहे हैं ग्यारसी मोदी 
चाम्पा निवासी आरोपी ग्यारसी मोदी, भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष भी रहे हैं. मामले के अन्य आरोपी कांता एक्का, उप पंजीयक सक्ती के खिलाफ भी एफआईआर हुई है, वह फरार है. कांता एक्का के खिलाफ सक्ती थाने में भी एफआईआर दर्ज है. पंजीयन के लाखों रुपये गबन के मामले में एफआईआर हुई है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Fraud Arrest : जमीन रजिस्ट्री करने के नाम पर 4 लाख 50 हजार की ठगी, फरार 1 आरोपी गिरफ्तार, अन्य 5 आरोपी फरार, बलौदा क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!