राम वनगमन पर्यटन परिपथ के लिए ‘लोगो’ डिजाइन प्रतियोगिता, 15 सितंबर से 25 सितंबर तक जमा कराई जाएगी एंट्रीज

रायपुर. पर्यटन विभाग के तत्वाधान में प्रदेश सरकार की महती योजना राम वनगमन पर्यटन परिपथ के लिए ‘लोगो’ डिजाइन प्रतियोगिता रखी है। सभी प्रतिभागी अपने डिजाइन किये हुए लोगो 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2020 तक पर्यटन विभाग की ईमेल आईडी rvgp@visitcg.in पर भेज सकते हैं।
उत्कृष्ट ‘लोगो’ के चयन पर विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार राशि 10,000 रूपए एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की वेबसाइट www.chhattisgarhtourism.in में प्रतियोगिता से सम्बन्धित समस्त जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।
राम वनगमन पर्यटन परिपथ परियोजना की नोडल अधिकारी श्रीमती अनुराधा दुबे ने बताया कि चूंकि राम का जीवन जनमानस से जुड़ा है, इसलिए इस महती परियोजना के लिए लोगो का डिजाइन जनमानस से आना एक अनूठी पहल है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!