जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर पंजाब ले जाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में 2 पुरुष और 2 महिला है. मामले का 1 आरोपी फरार है, जो पंजाब का रहने वाला है.
मामला 2015 का है. नाबालिग लड़की के परिजन ने अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. नाबालिग लड़की के पंजाब में मिलने के बाद उसका बयान कोर्ट और सीडब्ल्यूसी के समक्ष हुआ, जिसमें नाबालिग लड़की ने अंतराम घसिया ( ठठारी ), तेरसबाई घसिया ( नवागढ़ ), हरिओम सहिस और उसकी पत्नी गंगा बाई सहिस ( नवागढ़ ) द्वारा बहला-फुसलाकर पंजाब के अम्बाला ले गए थे, जहां गंगाराम नाम के शख्स से शादी करा दी थी.
लड़की के बयान के बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. मामले का 1 आरोपी गंगाराम, जो पंजाब का रहने वाला है, वह फरार है. पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 363, 366, 376, 34 और 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है.