कोरोना को लेकर सरपंच और पंचायत का जागरूकता अभियान, लोगों को पाम्पलेट देकर कोरोना से सतर्क रहने की जा रही है अपील

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा ब्लॉक के पंतोरा गांव में कोरोना को लेकर सरपंच और पंचायत के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सरपंच रुपा मिर्झा के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को कोरोना के बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है और लोगों को पाम्पलेट देकर सतर्क रहने की अपील की जा रही है.
दूसरी ओर अभी पंतोरा गांव में हफ्ते भर का लॉकडाउन किया गया है. इसका गांव के सभी लोग पालन कर रहे हैं. गांव की दुकानें बंद है और लोग, घर पर ही रह रहे हैं.
दरअसल, पंतोरा गांव में कोरोना से 1 शख्स की मौत हुई है, वहीं उसके बाद 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद पंचायत ने गांव में लॉकडाउन का फैसला लिया है.



error: Content is protected !!