महिला ने 6 माह की बच्ची को गेमन पुल से हसदेव नदी में फेंका, घर आकर महिला ने खुद को आग लगा ली, गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर, बच्ची को कल सुबह खोताखोर की टीम तलाश करेगी

जांजगीर.
महिला ने 6 माह की बच्ची को गेमन पुल से हसदेव नदी में फेंका.
वापस घर आकर महिला ने घर का दरवाजा बंद कर खुद को कर दिया आग के हवाले.
बुरी तरह झुलसी महिला को पुलिस की डायल 112 की टीम ने जांजगीर जिला अस्पताल में कराया भर्ती.
70 फीसदी जली अवस्था की गंभीर स्थिति को देखते हुए किया गया बिलासपुर रेफर.
पुलिस की टीम मौके पर तैनात, नदी में बच्ची की तलाश जारी.
महिला का नाम रोहिणी यादव 22 वर्ष बताया जा रहा है,
महिला पति से विवाद के बाद कुछ दिनों से अपने मायके बिरगहनी गांव में रह रही थी.
जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जुटी जांच में.
बच्ची को कल सोमवार की सुबह खोताखोर की टीम तलाश करेगी.



सिटी कोतवाली थाने के टीआई लखेश केंवट ने बताया कि घटना करीब साढ़े 8 बजे की बताई गई है. हसदेव नदी में 6 माह की बच्ची को फेंकने के बाद महिला ने खुद को भी आग लगाई है. 70 फीसदी तक जली गंभीर हालत में महिला बिलासपुर रेफर हो गई है. बच्ची की तलाश सुबह से की जाएगी, बिलासपुर से गोताखोर की टीम बुलाई गई है. मामले में परिजन का बयान लेकर जांच की जा रही है. महिला अपने मायके में रह रही थी. 

error: Content is protected !!