जांजगीर-चाम्पा. डभरा थाना क्षेत्र के फरसवानी गांव में तालाब के पास पेड़ पर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक युवक का नाम गिरधारी कहरा था, जो जांजगीर क्षेत्र के धुरकोट गांव का रहने वाला था और कुछ दिनों से ससुराल गांव फरसवानी में रह रहा था.
बीती रात उसने गांव के मनरेगा तालाब के किनारे के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पूछताछ में पता चला है कि पिछले दो-ढाई से युवक को बीमारी थी, उसी के इलाज के लिए वह अपने सुसराल गया था. यहां उसने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.