ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, ट्रॉली में दबकर 17 साल के लड़के की मौत, एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल, सिम्स बिलासपुर रेफर, 3-4 लोग थे ट्रॉली में सवार

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के धाराशिव गांव के मोड़ में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और ट्रॉली में दबकर एक 17 साल के लड़के की मौत हो गई. एक शख्स घायल हुआ है, जिसे सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है, उसकी हालत गंभीर है. ट्रॉली में 3-4 लोग सवार थे. मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि जर्वे ( च ) के 3-4 लोग धाराशिव जा रहे थे. यहां दहिदा मोड़ के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्रॉली पलट गई. ट्रॉली में दबकर 17 साल के पुरुषोत्तम कश्यप की मौत हो गई, वहीं 1 अन्य शख्स रमेश कश्यप, गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है. ट्रॉली में 3-4 लोग सवार थे, बाकी लोग बाल-बाल बचे हैं.

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और ग्रामीणों की मदद से जेसीबी लाकर ट्रॉली को हटाया गया और मृतक लड़के के शव को बाहर निकाला गया. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.



error: Content is protected !!