महासमुंद. जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र के कारागुला गांव में बाड़ी के कुएं में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई. बच्चों के घर नहीं आने पर परिजन ढूंढने निकले तो बाड़ी के कुएं में दोनों बच्चों की लाश मिली. मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
कारागुला गांव के 2 मासूम बच्चे कुणाल ( 4 वर्ष ) और चेतन ( 3 वर्ष ), घर से निकले. जब काफी वक्त बाद बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजन ढूंढने निकले. यहां बाड़ी के कुएं में दोनों बच्चों की लाश मिली है. बाड़ी के डबरीनुमा कुएं में घेरा नहीं है, जिसकी वजह से बच्चों के गिरने से मौत होने की आशंका है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.