यूजीसी ने देश के 24 गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों की सूची जारी की, उत्तरप्रदेश और दिल्ली में सबसे अधिक हैं ऐसे संस्थान

नई दिल्ली. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ( यूजीसी) ने बुधवार को देश के 24 गैर मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है. यूजीसी ने इन संस्थानों को फर्जी करार दिया है. आयोग की सूची के मुताबिक, सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त संस्थान उत्तर प्रदेश और उसके बाद देश की राजधानी नई दिल्ली में हैं.
यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कहा है कि वर्तमान में 24 गैर मान्यता प्राप्त संस्थान यूजीसी कानून का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रहे हैं. इन्हें फर्जी यूनिवर्सिटी घोषित किया गया है और इन्हें कोई भी डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है.
आपको बता दें, यूजीसी की इस गैर मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल 8 संस्थान अकेले उत्तर प्रदेश में हैं, वहीं राजधानी दिल्ली में ऐसे 7 और ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 2-2 संस्थान हैं. इसके अलावा कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और महाराष्ट्र में 1-1 गैर मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय हैं.



error: Content is protected !!