राजस्थान रॉयल्स के पेसर जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल 2020 में अब तक की सबसे तेज़ गेंद (153.62-किलोमीटर/घंटा) डाली है। टूर्नामेंट में 10 सबसे तेज़ गेंदों में से 8 आर्चर के नाम हैं। 9वीं सबसे तेज़ गेंद (151.7-किलोमीटर/घंटा) कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस ने डाली है। 149.34-किलोमीटर/घंटा की अधिकतम रफ्तार के साथ नवदीप सैनी सबसे तेज़ भारतीय गेंदबाज़ हैं।