मार्निंग वॉक में निकला युवक मालगाड़ी की चपेट में आया, गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के लेबर कॉलोनी का रहने वाला युवक मार्निग वॉक में निकला था. इस दौरान वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया. घायल युवक का नाम धर्मेंद्र यादव है, जिसे गंभीर हालत में अकलतरा अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है.

घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है. अकलतरा की लेबर कालोनी का युवक धर्मेंद्र यादव, मार्निंग वॉक में निकला, जहां वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया है.
परिजन उसे जय मां कर्मा एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से अकलतरा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत होने पर युवक को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/qj6tOEVKt2c “]



error: Content is protected !!