जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने लूट की वारदात के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले के अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि बरबसपुर रेत घाट के मुंशी अजीत साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई, 3 नवम्बर को रेत घाट में छोटेलाल साहू, लाला साहू और उसके अन्य साथी के साथ आकर रेत की लेन-देन को लेकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की गई. जान बचाने अपने घर में अंदर पहुंचा तो आरोपियों ने घर घुसकर मारपीट की और पाकिट में रखे 8 हजार 2 सौ रुपये को लूटकर फरार हो गए.
मामले की रिपोर्ट पर नवागढ़ पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506 ( बी ), 452, 392 के तहत जुर्म दर्ज किया गया, जिसके बाद आज आरोपी छोटेलाल साहू और लाला उर्फ अजय साहू ( दहिदा गांव ) को गिरफ्तार किया और लूट की रकम 6 हजार रुपये बरामद किया गया. मामले के अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.