रायपुर. राजिम के केंद्री गांव में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. घर के एक सदस्य की लाश फांसी पर लटकी मिली है. पति, पत्नी, मां और दो बच्चे मृत पाए गए हैं. मृतक शख्स, वेल्डर था. पुलिस की जांच चल रही है.
डायल 112 को फोन कर इस घटना की सूचना दी गई है. पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.
पुलिस, पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.