डकैती के 7 आरोपी गिरफ्तार, देसी पिस्टल, 45 हजार नगद, 1 लाख 31 हजार के जेवरात बरामद, कट्टे की नोक पर डेढ़ लाख नगद और 2 लाख के जेवरात की हुई डकैती

जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार पुलिस ने डकैती करने वाले 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 3 आदतन बदमाश है. आरोपियों से देशी पिस्टल, 47 हजार नगद और 1 लाख जेवरात और वारदात में प्रयुक्त एक चारपहिया वाहन को जब्त किया है.
एसपी पारुल माथुर ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि रायपुरा गांव में 23 अक्टूबर की रात इतवारी कुर्रे के घर डकैती की वारदात हुई थी. बदमाश, क्राइम ब्रांच की पुलिस बनकर फौजी ड्रेस में घर में घुसे थे और इतवारी कुर्रे को शराब बेचने की बात कहते जांजगीर ले जाने चार पहिया वाहन में बिठा लिया. उसका दामाद आया तो उसे भी साथ ले गए. यहां मारपीट कर दोनों को रास्ते में बदमाशों ने दोनों को उतार दिया. इससे पहले, बदमाशों ने बेटी की शादी के रखे डेढ़ लाख रुपये नगद और 2 लाख जेवरात को डकैती की थी.
मामले में पुलिस जांच कर रही थी. इस दौरान मुखबिर से मालखरौदा के आदतन बदमाश मती रात्रे के डकैती में संलिप्त होने की सूचना मिली, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो डकैती की वारदात का खुलासा हो गया.
उसके बताए अनुसार, अन्य 6 आरोपियों पुष्पेंद्र सोनवानी ( छोटे सीपत, मालखरौदा ), ओमप्रकाश बर्मन ( सपिया, डभरा ), अजय कश्यप ( मरघटी, हसौद ), तुलेश यादव ( मरघटी, हसौद ), सतीश कुर्रे ( रनपोटा, हसौद ), टेकचंद चन्द्रा ( लखुर्री ) को गिरफ्तार किया गया.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह, डीएसपी पद्मश्री तंवर, दिनेश्वरी नन्द, संदीप मित्तल, बाराद्वार टीआई देवेश राठौर और पुलिसकर्मी मौजूद थे.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 25 साल की युवती को 15 साल के लड़के से हो गया प्यार, सोशल मीडिया में सम्पर्क के बाद बढ़ी नजदीकियां, फिर युवती ने ऐसा कुछ किया कि पहुंच गई जेल...

मामले का एक आरोपी है फरार
एसपी ने बताया कि मामले में एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने पहले 5 आरोपी को गिरफ्तार किया था, उसके बाद फिर 2 आरोपी और मिल गए.

पुलिस टीम को 5 हजार इनाम मिलेगा 
एसपी ने बताया कि डकैती के आरोपियों पर 5 हजार इनाम घोषित किया गया था. यह इनाम डकैती के मामले को सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : घर के पीछे गड्ढे में मिली 4 माह की बच्ची की लाश, मासूम की हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस ने तेजी से शुरू की जांच, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड, FSL और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम, SP ने कहा...

Related posts:

error: Content is protected !!