दो सिंचाई योजनाओं के लिए 9.41 करोड़ स्वीकृत, इस जिले को मिली सौगात, 9 करोड़ 41 लाख 27 हजार रूपए स्वीकृत

रायुपर. छत्तीसगढ़ शासन ने दुर्ग जिले की दो सिंचाई योजनाओं के लिए 9 करोड़ 41 लाख 27 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं। स्वीकृत सिंचाई योजनाओं के कार्यों में दुर्ग जिले के विकासखण्ड पाटन की तांदुल मुख्य नहर के मील 26 से मील 44 तक दायी तट नहर के सुदृढीकरण और डबल्यू. बी. एम. कार्य के लिए 8 करोड़ 84 लाख 27 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं।
इसी प्रकार से दुर्ग जिले के अंगर्तत विकासखण्ड पाटन में पाटन आईबी का पुननिर्माण कार्य और अहाता निर्माण कार्य के 57 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर से इन सिंचाई योजनाओं के कार्यों को कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : ट्रैक्टर चालक का रास्ता रोककर गाली-गलौज और शराब पीने के लिए 2 हजार रुपए की मांग करने वाले आरोपी को सारागांव पुलिस ने देवरी गांव से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!