जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा के जिला सहकारी बैंक में सेंधमारी कर चोरी की कोशिश की गई. सीसी टीवी फुटेज में बदमाश कैद भी हुआ है, जिसकी पतासाजी में बिर्रा पुलिस जुट गई है. बैंक के लॉकर में 15 लाख था, जो सुरक्षित है.
बिर्रा थाना के प्रभारी मोहम्मद तारिक ने बताया कि बैंक में सेंधमारी के बाद पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने बैंक पहुंचकर जांच की. सीसी टीवी फुटेज में एक शख्स दिखा है. इसी आधार पर मुखबिर के माध्यम से आरोपी की पतासाजी की जा रही है.
मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है. बैंक के अधिकारी-कर्मचारी से पूछताछ की गई है और मुखबिर के माध्यम से आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.